जौनपुर में जगह जगह आग से हजारों का गेहूं जलकर राख
जिले के अलग अलग गांव में आग लगने से खेतों में मौजूद गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। सुजानगंज में मड़हा जलकर राख हुआ है। गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गर्मी शुरु होते ही आग लगने का क्रम चालू हो गया। ऐसे में फायर बिग्रेड वालों को मुस्तैद रहना होगा।
हिंस मीरगंज के अनुसार मंगलवार को दिन में 11 बजे मीरपुर सब्जी मंडी के बगल निवासी अम्बिका प्रसाद उर्फ बरसाती मौर्य के खेत में अचानक आग लग गयी।आग की लपटों को देख ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर पहंुची पुलिस एव ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग फैलने से रोका। बगल में खड़ी अरहर की फसल भी आंशिक रुप से जल गयी। लोगों के अनुसार अचानक खेत में चिन्गारी निकली जिससे खड़ी फसल में आग लग गयी। आनन फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया किन्तु जब तक आग पर काबू पाते 3 बीघा फसल जलकर राख हो गयी। लोगो ने बताया कि खेत के बगल से आते जाते किसी राहगीर ने शायद बीड़ी पीकर फेक दिया होगा जिससे खेत में आग लग गयी होगी।
हिंस सुजानगंज के अनुसार क्षेत्र के कुन्दहा गांव गांव में अज्ञात कारण से आग लगने से लगभग डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई मिली सूचना के अनुसार उक्त गांव निवासी देवेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, पूर्णमासी यादव, शंभू यादव, वीरेंद्र यादव, संतोष मौर्य, लालजी उमर की गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई और लोग जब तक मौके पर पहुंचकर बुझाने का प्रयास करते तब तक सारी फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी।
क्षेत्र के हरीपुर बाजार में शनिवार दोपहर शार्ट सर्किट से जगसेन मोची व दिनेश मोची पुत्रगण स्व.छोटेलाल मोची के छप्पर में आग लग गयी। जिसमे दो सायकिल, एक ठेला, चावल,गेहूं, चारपाई, बिस्तर, दो छप्पर आदि सब जलकर राख हो गया। जगसेन व दिनेश मोची मूल रूप से रीवा, मध्य प्रदेश के निवासी है।